तुम्हारा आना मेरी जिंदगी में एक इत्तेफाक था,
तुम्हारा रहना मेरी जिंदगी में प्यार का अहसास था.
तुम्हे रुसवा किया पल पल हर दम मैंने,
तुम्हारा रुसवा होना मज़बूरी नहीं , तुम्हारा बेइंतेहा प्यार था .
तुम आई एक नूर बुनकर मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे,
मानो अंधेरो में रौशनी का अहसास था .
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ पाया हैं तुम्हारा मैंने,
थी दूर तुम मगर पास होने का अहसास था.
नाज़ करता है तुम्हें पाकर जिंदगी में आसिफ,
गुजारे तेरे साथ कुछ पलों में मानो सदियों का अहसास था.
No comments:
Post a Comment